बेलाडोना या अंगूर शफा
1. अंगूरशफा
(बेल्लाडोन्ना)
औषधीय गुण
पौधे की जड़ों को छोड़कर अन्य सभी भाग सुखाकर औषधि में प्रयोग होते हैं, ये
बेल्लाडोन्ना कहलाते हैं। कुल क्षारीय तत्त्व पौधे के विकास की बढ़ोतरी (अर्थात् आयु)
पर निर्भर करते हैं। जब फूल खिले हुए हों उस समय कम तथा हरे फलों से युक्त होने
पर बहुत अधिक होते हैं। जड़ें भी औषधि में शामिल की जाती हैं।
पत्तों तथा भूमि के ऊपर के अन्य अंगों से प्राप्त औषधि पसीना बनने की क्रिया
को मंद करती है। यह आमाशय की तथा मुंह से लार पैदा करने वाली ग्रंथियों की